Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • भारत के इस राज्य में कुत्तों को मारने पर दिए जा रहे हैं सोने के सिक्के

भारत के इस राज्य में कुत्तों को मारने पर दिए जा रहे हैं सोने के सिक्के

केरल के प्रमुख कॉलेजों ने उन लोगों को अवारा कुत्तों को मारने पर सोने का सिक्का देने की घोषणा की है. इसके लिए शर्त है कि सिक्का उन्हीं लोगों को मिलेगा जो 10 दिसंबर 2016 तक सबसे ज्यादा कुत्तों को मारते हैं.

Dog, Stray Dogs, Kerala, St Thomas College, Gold Coins
inkhbar News
  • Last Updated: October 30, 2016 10:13:15 IST
तिरुवनंतपुरम. केरल के प्रमुख कॉलेजों ने उन लोगों को अवारा कुत्तों को मारने पर सोने का सिक्का देने की घोषणा की है. इसके लिए शर्त है कि सिक्का उन्हीं लोगों को मिलेगा जो 10 दिसंबर 2016 तक सबसे ज्यादा कुत्तों को मारते हैं.
 
बता दें कि केरल में पिछले 4 महीनों में अवारा कुत्तों के काटने से 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 700 लोग घायल हुए हैं. राज्य में आवारा कुत्ते से बढ़ते खतरे को देखते हुए सेंट थॉमस कॉलेज के स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कुत्तों को मारने पर गिफ्ट रखा है.
 
उन्होंने कहा है कि यह उपहार उन्हीं पंचायतों और राज्य भर के नगर पालिकाओं को दिए जाएंगे जहां सबसे ज्यादा अवारा कुत्ते मारे जाएंगे. हालांकि सिक्के का वजन अभी तय नहीं हुआ है. जिन लोगों को सोने का सिक्का चाहिए उन्हें रोज की अपनी रिपोर्ट सब्मिट करनी होगी.
 
केरल में कुत्तों के आतंक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस साल केवल सरकारी अस्पतालों में 53000 मरीजों को इलाज हुआ है जिन्हें कुत्तों ने काटा था.  इससे पहले भी अवारा कुत्तों को मारने के लिए सब्सिडी पर बंदूक देने की खबरें आई थीं और अब कुत्तों को मारने पर गिफ्ट की घोषणा की गई है.

Tags