Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • कोझिकोड एयरपोर्ट पर झड़प, एक CISF जवान की मौत

कोझिकोड एयरपोर्ट पर झड़प, एक CISF जवान की मौत

केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर बुधवार रात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच झड़प हो गई. इस घटना में एक सीआईएसएफ जवान की मौत हो गई, जबकि दो एयरपोर्ट कर्मचारी घायल हुए हैं.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 11, 2015 02:11:11 IST

कोझिकोड. केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर बुधवार रात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच झड़प हो गई. इस घटना में एक सीआईएसएफ जवान की मौत हो गई, जबकि दो एयरपोर्ट कर्मचारी घायल हुए हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार यह झड़प एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों की एंट्री पर हुए वाज-विवाद हो गया और और हाथापाई के बीच गोली लगने से जवान की मौत हो गई. सूत्रों के अनुसार इस झड़प के बाद थोड़ी देर के लिए विमानों का रनवे पर उतरना रोक दिया गया.

केरल के गृहमंत्री रमेश चेन्निथला ने बताया कि इस संघर्ष में सीआईएसएफ के एक जवान की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. मल्लापुरम के पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंच कर सीआईएसएफ के जवानों से बातचीत की. वहीं चेन्निथला ने बताया कि कोझिकोड आने वाले विमानों को कोच्चि की ओर मोड़ा जा रहा है.

Tags