Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली में प्रदूषण से निपटेगी सरकार, 5 दिनों तक नहीं होंगे निर्माण कार्य और स्कूल रहेंगे बंद

दिल्ली में प्रदूषण से निपटेगी सरकार, 5 दिनों तक नहीं होंगे निर्माण कार्य और स्कूल रहेंगे बंद

दिल्ली में धुंए के कारण फैले खतरनाक प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए दिल्ली सरकार ने आज कुछ अहम फैसले लिए हैं. इसके तहत प्रदूषण कम करने के लिए कूड़ा जलाने, निर्माण कार्यों पर रोक लगाने के साथ-साथ सड़कों पर पानी के छिड़काव के उपाय अपनाए जाएंगे.

pollution, smog in delhi, delhi government, arvind kejriwal, smog, delhi news, smog diwali
inkhbar News
  • Last Updated: November 6, 2016 08:07:00 IST
नई दिल्ली. दिल्ली में धुंए के कारण फैले खतरनाक प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए दिल्ली सरकार ने आज कुछ अहम फैसले लिए हैं. इसके तहत प्रदूषण कम करने के लिए कूड़ा जलाने, निर्माण कार्यों पर रोक लगाने के साथ-साथ सड़कों पर पानी के छिड़काव के उपाय अपनाए जाएंगे.
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इन फैसलों की जानकारी दी. इसके तहत सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए अगले पांच दिनों तक दिल्ली में निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी है. इसके अलावा राज्य में कूड़ा जलाने पर भी प्रतिबंध लगाया गय है. 
 
तीन दिन तक स्कूल बंद
वहीं, 10 दिन तक दिल्ली में जनरेटर चलाने पर रोक लगा दी गई है. धुंआ कम करने के लिए कल से दिल्ली की सड़कों पर पानी का छिड़काव भी किया जाएगा. 10 नवंबर से सरकार वैक्यूम क्लिनिंग का काम भी शुरू करेगी. बच्चों को प्रदूषण के प्रभाव से बचाने के लिए दिल्ली सरकार ने अगले ​तीन दिन तक स्कूल बंद करने की घोषणा की गई है. इसके अलावा सरकार आॅड-ईवन भी जल्दी दुबारा लागू कर सकती है.
 
बता दें कि 30 अक्टूबर यानी दिवाली के बाद से दिल्ली में पसरा धुंआ छंटने का नाम नहीं ले रहा है. इसमें पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने से फैला धुंआ भी मिल गया है. बढ़ते प्रदूषण के चलते राजधानी की हवा जहरीली हो गई है और कई इलाके डेंजर जोन में पहुंच चुके हैं. मौसम विभाग ने एक हफ्ते और धुंआ बने रहने की आशंका जताई है. 

Tags