Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सिपाही ने की छेड़खानी, युवती ने बीच सड़क पर धुना

सिपाही ने की छेड़खानी, युवती ने बीच सड़क पर धुना

सहारनपुर में अभ्रद भाषा और छेड़खानी से भड़की एक युवती ने बीच बाज़ार ही यूपी पुलिस के सिपाही पर थप्पड़-घूसों की बरसात कर दी. बाद में सिपाही ने सदर थाने में माफी मांग कर पीछा छुड़ाया. युवती व सिपाही के बीच के घटनाक्रम को लोगों ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया. बाद में एसएसपी नितिन तिवारी तक पूरी घटना की जानकारी पहुंची तो उन्होंने जांच के आदेश दिए. 

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 12, 2015 06:08:18 IST

लखनऊ. सहारनपुर में अभ्रद भाषा और छेड़खानी से भड़की एक युवती ने बीच बाज़ार ही यूपी पुलिस के सिपाही पर थप्पड़-घूसों की बरसात कर दी. बाद में सिपाही ने सदर थाने में माफी मांग कर पीछा छुड़ाया. युवती व सिपाही के बीच के घटनाक्रम को लोगों ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया. बाद में एसएसपी नितिन तिवारी तक पूरी घटना की जानकारी पहुंची तो उन्होंने जांच के आदेश दिए. 

गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे थाना सरसावा में तैनात सिपाही राज कुमार तोमर बाइक से थाने की ओर जा रहा था. कोर्ट रोड पर दीवानी कचहरी के निकट वह खोखे से माचिस लेने लगा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पास खड़ी युवती ने बाइक साइड में खड़ी करने को कहा तो सिपाही ने अभद्र भाषा में जवाब दिया. इसके बाद युवती ने बीच सड़क पर ही सिपाही को गालियां देते हुए थप्पड़ मारने शुरू कर दिए. सिपाही ने हाथ पकडऩे का प्रयास किया तो युवती ने उसकी बाइक की चाबी, चश्मा नाले में फेंक दिया. बीच सड़क पर युवती व सिपाही में मारपीट के नजारे को मोबाइल में रिकॉर्ड करने की होड़ लग गई. पिटने के बाद सिपाही व युवती दोनों सदर थाने पहुंचे, जहां सिपाही ने युवती से माफी मांग कर मामला निपटाया.

Tags