Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • जोधपुर में मौसम का गुरिल्ला वॉर क्यों?

जोधपुर में मौसम का गुरिल्ला वॉर क्यों?

नई दिल्ली. जोधपुर में सिर्फ एक घंटे की बारिश ने तूफान ला दिया.  पूरे शहर में सैलाब उमड़ पड़ा इस सैलाब में दर्जनों गाड़ियां तिनके की तरह बह गईं. मॉनसून से पहले ऐसी बारिश कभी नहीं देखी गई थी.  सवाल उठता है कि प्रकृति बार बार ऐसा प्रहार क्यों कर रही है? कहीं ये भविष्य […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 12, 2015 16:38:39 IST

नई दिल्ली. जोधपुर में सिर्फ एक घंटे की बारिश ने तूफान ला दिया.  पूरे शहर में सैलाब उमड़ पड़ा इस सैलाब में दर्जनों गाड़ियां तिनके की तरह बह गईं. मॉनसून से पहले ऐसी बारिश कभी नहीं देखी गई थी.  सवाल उठता है कि प्रकृति बार बार ऐसा प्रहार क्यों कर रही है? कहीं ये भविष्य की किसी बड़ी अनहोनी की आहट तो नहीं.  

कयामत की ये बारिश  किसी नदी किनारे के शहर या कस्बे में नहीं, बल्कि राजस्थान के उस शहर में हुई जहां रोजमर्रा की जिंदगी में पानी का कोई दखल नहीं था. लेकिन अगर बारिश का चेहरा ऐसा है तो फिर ऐसी बारिश कौन चाहेगा?

 देखिए बारिश का ये बवाली चेहरा.

Tags