Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • आप का दिल्ली में सफाई अभियान, नेताओं ने लगाई झाड़ू

आप का दिल्ली में सफाई अभियान, नेताओं ने लगाई झाड़ू

नई दिल्ली. एमसीडी सफाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने के बाद आम आदमी पार्टी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सफाई अभियान चला रही है. इस अभियान में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, अलका लांबा, आशीष खेतान, आशुतोष समेत आम आदमी पार्टी के कई नेता शामिल हुए.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2015 04:46:16 IST

नई दिल्ली. एमसीडी सफाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने के बाद आम आदमी पार्टी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सफाई अभियान चला रही है. इस अभियान में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, अलका लांबा, आशीष खेतान, आशुतोष समेत आम आदमी पार्टी के कई नेता शामिल हुए. इससे पहले सफाईकर्मियों के वेतन के लिए 493 करोड़ रुपए जारी किए जाने की घोषणा करने के बाद उन्होंने अपनी 12 दिन से जारी हड़ताल समाप्त कर दी थी.

पूर्वी दिल्ली के इलाकों पर इस अभियान का ज्यादा फोकस है. पटपड़गंज इलाके से विधायक व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सबेरे-सबेरे झाड़ू लगाते नजर आए. वहीं ‘आप’ नेता आशुतोष चांदनी चौक में, गोपाल राय गोकुलपुरी, संजय सिंह हरिनगर और आशीष खेतान कृष्णानगर में झाड़ू लगाते दिखे. 

Tags