Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार में बीजेपी की चुनावी शतरंज अनंत कुमार बिछाएंगे

बिहार में बीजेपी की चुनावी शतरंज अनंत कुमार बिछाएंगे

नई दिल्ली. बीजेपी ने अपने केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. पार्टी ने एक बयान में बताया कि पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव सह प्रभारी बनाया गया है. बिहार में इसी साल सितंबर-अक्टूबर में चुनाव होना है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2015 07:27:58 IST

नई दिल्ली. बीजेपी ने अपने केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. पार्टी ने एक बयान में बताया कि पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव सह प्रभारी बनाया गया है. बिहार में इसी साल सितंबर-अक्टूबर में चुनाव होना है.

बीजेपी बिहार में रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की हिंदुस्तान अवाम मोर्चा ने भी अब बीजेपी से हाथ मिला लिया है. वहीं जेडीयू-राजद-कांग्रेस महागठबंधन के तहत चुनावी मैदान में उतरेगी.

Tags