Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • नोटबंदी की भेंट चढ़ी शादी, दहेज नहीं मिलने की खबर पर दूल्हे ने तोड़ा रिश्ता

नोटबंदी की भेंट चढ़ी शादी, दहेज नहीं मिलने की खबर पर दूल्हे ने तोड़ा रिश्ता

नोटबंदी के आम जनता को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. नौबत यहां तक आ गई है कि नोटबंदी के चलते शादियां तक टूटने लगी हैं. हालांकि नोटबंदी के बाद भले ही सरकार ने बैंकों से शादी वाले परिवारों के लिए ढाई लाख रुपये निकालने की छूट दी हो

Man Calls Off, Wedding, Demonetisation, Dowry, Marriage, Breaks, Notebandi, Note Ban, 500 Rupee, 1000 Rupee
inkhbar News
  • Last Updated: November 24, 2016 10:44:49 IST
नई दिल्ली. नोटबंदी के आम जनता को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. नौबत यहां तक आ गई है कि नोटबंदी के चलते शादियां तक टूटने लगी हैं. हालांकि नोटबंदी के बाद भले ही सरकार ने बैंकों से शादी वाले परिवारों के लिए ढाई लाख रुपये निकालने की छूट दी हो लेकिन नोटबंदी के कारण एक लड़की की शादी बारात आने के दो दिन पहले ही टूट गई.
 
खबरों के अनुसार दिल्ली की रहने वाली शिखा का शादी का सपना टूट गया है. बुधवार को नोटबंदी के बाद पैसे की कमी होने की वजह से शिखा की 8 महीने पहले तय हुई शादी टूट गई. नोएडा की रहने वाली 22 वर्षीय शिखा के परिजनों को शादी के दो दिन पहले उसके मंगेतर के परिवार वालों ने बुलाया. उन्होंने कहा कि दहेज की कमी के कारण वे इस शादी को तोड़ रहे हैं.
 
बता दें कि जगतपुरी की रहने वाली 22 साल की शिखा की 8 महीने पहले नोएडा के रहने वाले कुनाल से सगाई हुई थी. दोनों की 25 नवंबर को शादी होने वाली थी. शिखा के चाचा तिलक राज सिंह ने बताया कि लड़के के घरवालों ने एक गाड़ी, हीरे की ज्वैलरी और कैश की मांग की है. हम नोटबंदी की वजह से उनकी मांग पूरा करने जितना पैसा नहीं जुटा सके जिसके कारण उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया. 
 

Tags