Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • BJP प्रदेश अध्यक्ष वाजपेयी को आती है उलेमाओं से बू

BJP प्रदेश अध्यक्ष वाजपेयी को आती है उलेमाओं से बू

लखनऊ. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर विवादित बयानों का सिलसिला जारी है. बयानवीरों में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी शामिल हो गए हैं. यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान के विवादित बयान का जवाब देते हुए वाजपेयी ने कहा कि उन्हें उलेमाओं से बू आती है. आपको बता दें कि दो दिन पहले आजम खान ने बयान दिया था कि उन्हें योग से नहीं योगी (आदित्यनाथ) से बू आती है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 16, 2015 08:45:21 IST

लखनऊ. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर विवादित बयानों का सिलसिला जारी है. बयानवीरों में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी शामिल हो गए हैं. यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान के विवादित बयान का जवाब देते हुए वाजपेयी ने कहा कि उन्हें उलेमाओं से बू आती है. आपको बता दें कि दो दिन पहले आजम खान ने बयान दिया था कि उन्हें योग से नहीं योगी (आदित्यनाथ) से बू आती है.

जब बाजपेयी से आजम खान के बयान के बारे में पूछा गया तो वह बोले, ‘उन्होंने योग को राजनीति से जोड़ दिया है, ऐसा नहीं करते तो अच्छा रहता. अगर उन्हें योगी से बू आती है तो हमें उलेमाओं से बू आती है.’ हालांकि, बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनका मकसद किसी को आहत करना नहीं था. उन्होंने सिर्फ आजम खान के बयान का जवाब भर दिया है.

Tags