Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • इस लड़के के खाते में थे 8000, अचानक आ गए 99 करोड़

इस लड़के के खाते में थे 8000, अचानक आ गए 99 करोड़

आगरा में एक परिवार की नींद उड़ गई जब अचानक उसके खाते में 99 करोड़ रुपए जमा हो गए. बिचपुरी के संदीप क SBI ब्रांच में खाता है जब वे एटीएम से पैसे निकालने गए तो स्लिप में उन्होने देखा कि उनके खाते में तो 99 करोड़ रुपए हैं जबकि उनके खाते में सिर्फ 8277 रुपए थे.

99 Million, Noteban, Account, Agra, RBI, UP News, 500 and 1000 notes, Noteban
inkhbar News
  • Last Updated: November 30, 2016 07:52:09 IST
आगरा. आगरा में एक परिवार की नींद उड़ गई जब अचानक उसके खाते में 99 करोड़ रुपए जमा हो गए. बिचपुरी के संदीप क SBI ब्रांच में खाता है जब वे  एटीएम से पैसे निकालने गए तो स्लिप में उन्होने देखा कि उनके खाते में तो 99 करोड़ रुपए हैं जबकि उनके खाते में सिर्फ 8277 रुपए थे.
 
यह देखकर संदीप दंग रह गए और वे कॉफी डर भी गए. उन्हें लगा की एटीएम मशीन में कुछ गड़बड़ी होने के कारण ऐसा दिख रहा है.वे तुरंत दुसरे एटीएम में दोबारा बैलेंस चेक करने गए. वहां भी उन्हें अपने एकाउंट में 99 करोड़ ही दिखे.
 
संदीप का परिवार इसके बाद बहुत घबरा गया और उसे रातभर नींद नहीं आई. संदीप आज बैंक अधिकारियों को इसकी जानकारी देंगे.  उन्होनें घर जाकर पड़ोसियों को भी यह बात बताई.
 
संदीप ने फिर से रात में जाकर किसी दूसरे एटीएम से पैसे निकाले तब भी उनके खातें में 99 करोड़ ही थे. संदीप का कहना है कि मेरे खाते में 8000 के लगभग रुपए ही थे लेकिन पता नहीं इतना पैसा कहां से आ गया. 
 
 

Tags