Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पुलिस ने कर दिया गैंगस्टर की जगह अकाली नेता का इनकाउंटर

पुलिस ने कर दिया गैंगस्टर की जगह अकाली नेता का इनकाउंटर

अमृतसर. अमृतसर पुलिस ने वेरका इलाके में कार सवार एक अकाली नेता को गैंगेस्टर समझकर गोली मारी दी. मृतक की पहचान अकाली नेता मुखजीत सिंह मुक्खा के रूप में हुई है. वह वेरका के वार्ड नंबर 16 से अकाली दल का प्रधान था.  इस घटना का पता चलते ही लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 17, 2015 05:00:09 IST

अमृतसर. अमृतसर पुलिस ने वेरका इलाके में कार सवार एक अकाली नेता को गैंगेस्टर समझकर गोली मारी दी. मृतक की पहचान अकाली नेता मुखजीत सिंह मुक्खा के रूप में हुई है. वह वेरका के वार्ड नंबर 16 से अकाली दल का प्रधान था.  इस घटना का पता चलते ही लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. 

जानकारी के अनुसार अकाली नेता मुक्खा वेरका-बटाला मार्ग पर सफेद रंग की कार में जा रहा था. उस समय पुलिस टीम ने उसका पीछा करके एनकाउंटर कर दिया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मुक्खा को किसी साजिश के तहत मार गया है. 

अमृतसर के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी के जग्गू नाम का गैंगस्टर वेरका इलाके में घूम रहा है. जिसे पुलिस पिछले लंबे समय से गिरफ्तार करने की कोशिश में थी.  जब पुलिस ने मुक्खा की गाडी का पीछा किया तो मुक्खा की तरफ से पुलिस पार्टी पर गोली चलाई गई जिस के बाद पुलिस की ओर से उसकी गाड़ी पर गोलियां चलाई गई और मुक्खा की मौत हो गई.

Tags