Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मंच पर बढ़ी भीड़ और यूपी BJP अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य हुए धड़ाम

मंच पर बढ़ी भीड़ और यूपी BJP अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य हुए धड़ाम

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य उस वक्त धड़ाम से गिर गए जब एक कार्यक्रम के दौरान मंच टूट गया. मंच टूटने के साथ ही कार्यक्रम स्थल में अफरा-तफरी मच गई.

Keshav prasad Maurya, BJP, UP BJP President, Stage, Crowd in stage
inkhbar News
  • Last Updated: December 3, 2016 08:31:14 IST
आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य उस वक्त धड़ाम से गिर गए जब एक कार्यक्रम के दौरान मंच टूट गया. मंच टूटने के साथ ही कार्यक्रम स्थल में अफरा-तफरी मच गई.
 
जी हां, केशव प्रसाद मौर्य एक कार्यक्रम के दौरान मंच टूटने की वजह से धड़ाम से गिर गए. मंच टूटने की घटना आजमगढ़ जिले के अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय महान गणतंत्र और बीजेपी की संयुक्त देखरेख में पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन समारोह में हुई. 
 
मंच पर ज्यादा लोगों के होने की वजह से मंच अचानक टूट गया. जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त केशव प्रसाद मौर्य के साथ ही बहुत से नेता मंच पर मौजूद थे. मंच टूटते ही आयोजन स्थल पर अफरा-तफरी मच गई. करीब आधे घंटे के बाद जमीन पर ही दूसरा मंच तैयार किया गया, तब जाकर सम्मेलन फिर से शुरू हो सका.
 
बीजेपी के जिला महामंत्री हुए घायल
मंच टूटने के कारण बीजेपी के जिला महामंत्री रामपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. उनका पैर फ्रैक्चर हो गया. जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया.

Tags