Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • लोगों के पास नहीं है कैश और यहां सिंगर के ऊपर बरसे 2000 के नए नोट

लोगों के पास नहीं है कैश और यहां सिंगर के ऊपर बरसे 2000 के नए नोट

कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद से देश की जनता को कैश की काफी किल्लत हो रही है. जनता यहां कैश के लिए दर-दर भटक रही है तो वहीं कैश की किल्लत के बीच गुजरात में लोक गायक के ऊपर 2000 के नए नोटों की बारिश की गई.

Gujarat, 2000 new notes, Folk Singer, ATM, Bank, Notebandi, Demonetisation, kirtidan gadhvi
inkhbar News
  • Last Updated: December 3, 2016 09:03:13 IST
अहमदाबाद : कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद से देश की जनता को कैश की काफी किल्लत हो रही है. जनता यहां कैश के लिए दर-दर भटक रही है तो वहीं कैश की किल्लत के बीच गुजरात में लोक गायक के ऊपर 2000 के नए नोटों की बारिश की गई.
 
गुजरात के जाने-माने लोक गायक कीर्तिदान गड़वी के कार्यक्रम में लोगों ने नए नोटों की बारिश की. 2000 के नए नोटों की बारीश का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
 
वीडियो में साफ दिख रहा है कि कीर्तिदान कार्यक्रम में गा रहे हैं और वहीं समारोह में मौजूद लोग उनके ऊपर 2000 के नए नोटों की बारिश किए जा रहे हैं. इस वीडियो ने लोगों को काफी हैरान कर दिया है.
 
भारत में जहां जनता कैश के लिए बैंक-टू-बैंक और एटीएम-टू-एटीएम भटक रहा है उसी बीच गायक के ऊपर नोटों के बारिश की इस वीडियो ने लोगों को काफी हैरान कर दिया है. 
 
अभी बहुत से लोगों के हाथ 500 और 2000 के नए नोट आएं भी नहीं हैं और गुजरात में गायक के ऊपर इतने सारे पैसों की बारिश करना बड़ा सवाल खड़ा करता है. 
 
बता दें कि नोटबंदी का आज 25वां दिन है और लोग अभी भी कैश के लिए एटीएम और बैंकों के सामने लंबी-लंबी कतारों में खड़े हुए हैं. कई जगहों पर तो कैश आने के साथ ही खत्म हो जा रहा है.

Tags