Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • वाराणसी में रील बनाने के चक्कर में 3 किशोरों की मौत

वाराणसी में रील बनाने के चक्कर में 3 किशोरों की मौत

लखनऊ: वर्तमान समय में सोशल मिडिया पर रील बनाने को लेकर युवाओं में एक अलग ही नशा चढ़ रहा है. आज के किशोर रील को लेकर इतने लापरवाह हो चुके है कि जान की परवाह भी नहीं कर पा रहे हैं.

Varanasi road accident
inkhbar News
  • Last Updated: July 11, 2024 19:57:28 IST

लखनऊ: वर्तमान समय में सोशल मिडिया पर रील बनाने को लेकर युवाओं में एक अलग ही नशा चढ़ रहा है. आज के किशोर रील को लेकर इतने लापरवाह हो चुके है कि जान की परवाह भी नहीं कर पा रहे हैं. एक ऐसा ही मामला वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के खनांव में हुआ है, जहां गुरुवार की सुबह सड़क हादसे में तीन किशोरों की मौत हो गई. एक ही बाइक पर तीनों सवार होकर रील बनाते हुए जा रहे थे. टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों लगभग सौ मीटर दुरी पर जा गिरे. तीनों की उसी दौरान मौत हो गई. परिवार में खबर होते ही कोहराम मच गया. पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर आगे की करवाई की.

ख़बर है कि जनपद थाना क्षेत्र के अखरी निवासी तीनों किशोर साहिल उर्फ़ नाऊ (17) पुत्र राजू राजभर, चंद्रशेखर उर्फ निरहू(17) पुत्र राजकुमार भारद्वाज, चंचल (16) पुत्र घिसियावन एक ही बाइक पर सवार होकर रील बना रहे थे. इसी दौरान खानव गांव के समीप चुनाव की तरफ लौट रही बस से उनकी बाइक टकरा गई. हादसे के बाद तीनों कुछ दूर पर गिर परे. कुछ समय बाद पुलिस आ पहुंची. पुलिस ने किशोरों अस्तपताल भिजवाया।

वहीं परिजनों समेत गांव में पूरा सन्नाटा छा गया. केटीएम बाइक कुछ माह पहले ही शाहिल ने खरीदी था, अभी नई नम्बर भी जारी नहीं हुआ था. साहिल 3 भाई और 1 बहन में दूसरे नंबर पर था. शिवम 3 भाई और 3 बहन थे, शिवम काफी दिनों से कैंसर जैसे खतरनाक बीमारी से जंग लार रहा था, कुछ साल के इलाज के बाद ठीक हुआ था. वह कार की धुलाई का काम भी कर रहा था. चंद्रशेखर 10वी कक्षा का छात्र था, वो 2 भाई व 1 बहन था।

दोबारा न हो नीट परीक्षा…पेपर लीक मामले में केंद्र ने SC में दाखिल किया हलफनामा