Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • आज नहीं दिखा चांद, अब पहला रमज़ान 19 जून का

आज नहीं दिखा चांद, अब पहला रमज़ान 19 जून का

लखनऊ. आज चांद ना दिखाई देने की वजह से पहला रोजा 19 जून का होगा. मरकज़ी चाँद कमेटी की तरफ से मौलाना खालिद रशीद रशीद फिरंगी ने कहा है कि आज देश में कही भी चांद नहीं दिखाई दिया इसलिए पहला रोजा अब 19 जून को होगा. इस महीने में मुस्लिम एक महीने तक रोजा […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 17, 2015 16:22:41 IST

लखनऊ. आज चांद ना दिखाई देने की वजह से पहला रोजा 19 जून का होगा. मरकज़ी चाँद कमेटी की तरफ से मौलाना खालिद रशीद रशीद फिरंगी ने कहा है कि आज देश में कही भी चांद नहीं दिखाई दिया इसलिए पहला रोजा अब 19 जून को होगा.

इस महीने में मुस्लिम एक महीने तक रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भी पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ को रमजान की मुबारकबाद दी थी. 

Tags