Inkhabar

नहर में बहते मिले पुराने 500-1000 के नोट

500 और 1000 के पुराने नोट चलन से बाहर किए जाने के बाद लोगों के पास जमा काला धन अब बाहर आने लगा है. कुछ काले धन को सफेद करने की कवायद में जुटे हुए हैं तो कुछ डर के मारे पुराने नोटों को अपने से दूर कर रहे हैं.

Notebandi, Banned Note in Stream, Demonitisation, 500 Rs note, 1000 rs note, Note Ban, Black Money, Uttarakhand News, Haldwani News
inkhbar News
  • Last Updated: December 6, 2016 08:10:14 IST
हलद्वानी : 500 और 1000 के पुराने नोट चलन से बाहर किए जाने के बाद लोगों के पास जमा काला धन अब बाहर आने लगा है. कुछ काले धन को सफेद करने की कवायद में जुटे हुए हैं तो कुछ डर के मारे पुराने नोटों को अपने से दूर कर रहे हैं. अब नहर में पुराने नोटों के मिलने का मामला सामने आया है.
 
कुछ लोग जहां अपने 500 और 1000 के पुराने नोटों में रखे काले धन को जला दे रहें हैं तो कुछ नोटों को बोरियों में भरकर कूड़े में डाल दे रहें हैं. एक ऐसा ही मामला अब उतराखंड के हलद्वानी में देखने को मिला है जहां पुराने बंद नोट नहर में बहते हुए नजर आए हैं.
 
जाल लगाकर नोटों को निकाला
हलद्वानी-काठगोदाम से कटघरिया को जाने वाली नहर को देख लोग तब हैरान हो उठे जब उसमें 500 और 1000 के पुराने नोट बहते हुए नजर आए. नोटों को नहर में बहता देख लोगों ने जाल लगाकर इन पुराने नोटों को बाहर निकाला. जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और नोटों को जब्त कर लिया गया.
 
बता दें कि नोटबंदी के ऐलान के बाद ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकीं है. जिनमें लोग अपने काले धन को बाहर फेंक रहे हैं.

Tags