Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • आज राहुल का हैप्पी बर्थडे, काटेंगे 45 किलो का केक

आज राहुल का हैप्पी बर्थडे, काटेंगे 45 किलो का केक

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन मनाने के लिए जबर्दस्त तैयारी की है. राहुल आज 45 साल के हो गए हैं. पार्टी कार्यकर्ता आज राहुल के 12 तुगलक लेन स्थित उनके आवास के बाहर 45 किलोग्राम का बर्थडे केक काटेंगे. फूलों से सजे रथ के साथ मालचा मार्ग से उनके आवास तक एक जुलूस निकाला जाएगा और पार्टी ध्वजों, बैनरों और राहुल के कट आउट के साथ कारों का काफिला निकलेगा.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2015 02:37:34 IST

नई दिल्ली. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन मनाने के लिए जबर्दस्त तैयारी की है. राहुल आज 45 साल के हो गए हैं. पार्टी कार्यकर्ता आज राहुल के 12 तुगलक लेन स्थित उनके आवास के बाहर 45 किलोग्राम का बर्थडे केक काटेंगे. फूलों से सजे रथ के साथ मालचा मार्ग से उनके आवास तक एक जुलूस निकाला जाएगा और पार्टी ध्वजों, बैनरों और राहुल के कट आउट के साथ कारों का काफिला निकलेगा.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि चूंकि कई वर्षों बाद राहुल अपने जन्मदिन पर राष्ट्रीय राजधानी में होंगे इसलिए इस बार बड़े पैमाने पर जलसे की योजना बनाई गई है. अपने पिछले जन्मदिन पर राहुल दिल्ली में नहीं थे और वह विदेश यात्रा कर रहे थे. यह अवसर ऐसे समय पर आया है जब राहुल दो महीने की लंबी छुट्टी से लौटने के बाद विभिन्न मुद्दों पर राजग सरकार पर आक्रामक तरीके से हमला कर रहे हैं. राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को हुआ था. वह भारत की संसद के सदस्य हैं और भारतीय संसद के निचले सदन लोकसभा में उत्तर प्रदेश में स्थित अमेठी चुनाव क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.

एजेंसी 

Tags