Inkhabar

पार्टी की कमान संभालें शशिकला : AIADMK

एआईएडीएमके के वरिष्ठ पार्टिधाकारियों ने दिवंगत जयललिता की सहयोगी थिरुमथि शशिकला से पार्टी की कमान संभालने का आग्रह किया है. पार्टी के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इसी जानकारी दी गई. पार्टी की ओर से कहा गया है कि अगर पार्टी के नेताओं ने शशिकला को पार्टी की कमान संभालने के लिए आमंत्रित किया है तो कुछ गलत नहीं किया है.

AIADMK, Tamilnadu, Senior functionaries of AIADMK, Urge, Thirumathi Sasikala, Lead the Party,  Puratchi Thalaivi Amma
inkhbar News
  • Last Updated: December 10, 2016 11:58:25 IST
चेन्नई : एआईएडीएमके के वरिष्ठ पार्टिधाकारियों ने दिवंगत जयललिता की सहयोगी थिरुमथि शशिकला से पार्टी की कमान संभालने का आग्रह किया है. पार्टी के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इसकी जानकारी दी गई. पार्टी की ओर से कहा गया है कि अगर पार्टी के नेताओं ने शशिकला को पार्टी की कमान संभालने के लिए आमंत्रित किया है तो कुछ गलत नहीं किया है. 
 
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद पहली बार मौजूदा सीएम पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व में तमिलनाडु कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में जयललिता की सहयोग शशिकला भी शामिल हुईं. इस बैठक में ही ये फैसला हुआ कि पार्टी की कमान शशिकला को सौंपी जाए. जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि शशिकला ने अपने परिवार से सरकार और पार्टी से दूर रहने को कहा है. 
 
शशिकला को नए मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट द्वारा इतनी तवज्जो दिया जाना आलोचना के घेरे में भी आ रहा है. पार्टी के लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर भी सवाल उठ रहे हैं. हालांकि पार्टी प्रवक्ता पोन्नाइयन से जब पूछा गया कि क्या नई सरकार अब सीधे नटराजन को रिपोर्ट कर रही है तो जवाब था कि उनके पार्टी सदस्य से मिलने में क्या बुराई है. क्या शशिकला पार्टी की महत्वपूर्ण सदस्य नहीं हैं? 
 
सी पोन्नईयन ने पार्टी हैडक्वॉर्टर पर शशिकला के उपर उठ रहे सवालों पर पत्रकारों से कहा कि सरकार को विधायकों के द्वारा चुने गए नेता (ओ पन्नीरसेल्वम) के द्वारा चलाया जा रहा है साथ ही पार्टी को चुनी हुई समिति चला रही है. इसके अलावा पोन्नईयन ने कहा कि शशिकला पार्टी की महत्वपूर्ण सदस्य होने के साथ-साथ पार्टी की प्रवक्ता भी हैं.  उन्होंने कहा कि शशिकला दिवंगत जयललिता की विश्वासपात्र थी. ऐसे में उन पर सवाल उठाना बेबुनियाद है.
 
वहीं पूर्व सीएम जयललिता के निधन के बाद तमिलनाडू में अबतक 280 लोगों की सदमे से मौत हो चुकी है. पार्टी ने सभी मृतकों के परिवारों को तीन-तीन लाख रूपये मुआवजा देने का एलान किया है.

Tags