Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सीएम अखिलेश के करीबी MLC के घर आयकर विभाग का छापा

सीएम अखिलेश के करीबी MLC के घर आयकर विभाग का छापा

समाजवादी पार्टी के एमएलसी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी संतोष यादव के घर और दफ्तर पर शनिवार को इनकम टैक्स ने छापेमारी की है. संतोष यादव पर बड़े पैमाने पर काला धन सफेद करने का आरोप है. विधान परिषद सदस्य संतोष यादव के घर जियामऊ तथा ऑफिस पार्क रोड पर आयकर विभाग की टीमों ने छापा मारा है.

Samajwadi Party, Samajwadi Party Leaders, Income Tax Raid, MLC, Santosh Yadav, Basti, CM Akhilesh Yadav, Uttar Pradesh, Black Money, Income Tax Department
inkhbar News
  • Last Updated: December 10, 2016 15:25:22 IST
बांदा : समाजवादी पार्टी के एमएलसी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी संतोष यादव के घर और दफ्तर पर शनिवार को इनकम टैक्स ने छापेमारी की है. संतोष यादव पर बड़े पैमाने पर काला धन सफेद करने का आरोप है. विधान परिषद सदस्य संतोष यादव के घर जियामऊ तथा ऑफिस पार्क रोड पर आयकर विभाग की टीमों ने छापा मारा है. फिलहाल पड़ताल का काम जारी है.
 
बता दें कि संतोष यादव की कंपनी ‘अपना ग्रुप’ डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में काम कर रहा है. बताया जा रहा है कि दो महीने से कंपनी कर्मचारियों को सैलरी के रूप में पुराने नोट दे रही है. सभी कर्मचारियों को बंद हो चुके 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बांटे गए थे. जिसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कार्रवाई की है.
 
बता दें कि संतोष यादव ‘सनी’ बस्ती से सपा एमएलसी हैं. संतोष यादव का अपना ग्रुप मैन पावर सप्लाई के नाम से कंपनी है. जो यूपी के कई सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों में काम करती है. वहीं राजधानी लखनऊ के लोहिया अस्पताल में भी ‘अपना ग्रुप’ नाम की कंपनी काम कर रही है.

Tags