चेन्नई : तमिलनाडु सरकार ने पूर्व सीएम और दिवंगत नेता जयललिता को भारत रत्न देने की मांग की है. इसके लिए आज तमिलनाडु कैबिनेट ने एक प्रस्ताव पास कर दिया है. इसके अलावा उनकी कांस्य प्रतिमा संसद में स्थापित कराने की मांग भी की गई है. तमिलनाडु सरकार इन दोनों मांगों को केंद्र के सामने रखेगी.
कैबिनेट ने जयललिता के स्मारक निर्माण के लिए भी प्रस्ताव पारित कर दिया है. ये स्मारक 15 करोड़ की लागत से बनेगा. जयललिता का स्मारक उनके राजनीतिक गुरु एमजीआर के स्मारक के पास मरीना बीच पर बनेगा. कैबिनेट ने ‘एमजीआर स्मारक’ का नाम बदलकर ‘भारत रत्न डॉ एमजीआर और जयललिता स्मारक’ करने का भी फैसला किया है.
बता दें कि 5 दिसंबर 2016 को चेन्नई अपोलो अस्पताल में रात 11:30 बजे उनका निधन हो गया. जयललिता 22 सितंबर से अपोलो अस्पताल में भर्ती थीं, उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया था.