Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मिड डे मील का कहर, बिहार में 15 बच्चे बीमार

मिड डे मील का कहर, बिहार में 15 बच्चे बीमार

खगड़िया. बिहार के खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सरकारी विद्यालय में मध्याह्न् भोजन खाने से कम से कम 15 बच्चे बीमार हो गए. 

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2015 14:09:12 IST

खगड़िया. बिहार के खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सरकारी विद्यालय में मिड डे(मध्याह्न् भोजन) खाने से कम से कम 15 बच्चे बीमार हो गए. सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

परबत्ता थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि अगुआनी डुमरिया गांव स्थित मध्य विद्यालय में मध्याह्न् भोजन खाने के बाद करीब 15 बच्चों ने पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत की. इसके बाद विद्यालय प्रशासन द्वारा सभी पीड़ित बच्चों को परबत्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. 

आशुतोष कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला ‘फूड प्वॉजनिंग’ का लग रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. खाने में दिए गए सामग्रियों को जांच के लिए भेजा जा रहा है. शिक्षा विभाग के अधिकारी ने अस्पताल का दौरा कर बच्चों का हालचाल जाना. 

IANS

Tags