Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई पुलिस ने एक कार से 10 करोड़ 10 लाख रुपए जब्त किए

मुंबई पुलिस ने एक कार से 10 करोड़ 10 लाख रुपए जब्त किए

मुंबई में पुलिस ने एक कार से 10 करोड़ 10 लाख रुपए बरामद किया है. यह रकम कल यानी गुरुवार शाम को तिलकनगर इलाके से बरामद की गई. जब्त किए गए नोटों में 10 करोड़ रुपए के 500 के पुराने नोट और 10 लाख रुपए के नए नोट हैं.

Mumbai Police, Seizes, 10.10 crore, Cash Scam, Demonitisation, Notebandi, Tilaknagar, Undelacred Income, Bank employees, Income Tax
inkhbar News
  • Last Updated: December 16, 2016 04:31:34 IST
मुंबई. मुंबई में पुलिस ने एक कार से 10 करोड़ 10 लाख रुपए बरामद किया है. यह रकम कल यानी गुरुवार शाम को तिलकनगर इलाके से बरामद की गई. जब्त किए गए नोटों में 10 करोड़ रुपए के 500 के पुराने नोट और 10 लाख रुपए के नए नोट हैं.
 
तिलकनगर थाने के अधिकारियों ने एक कार में दो बड़े बैग देखे. उन्होने कार  को रोका और बैग खोला तो उसमें बहुत अधिक नोट थे.
 
पकड़े गए लोगों ने बताया कि वे पुणे जिले के एक सहकारी बैंक के कर्मचारी हैं. पुलिस उपायुक्त शाहजी उपाम ने बताया कि गिरफ्तार एक व्यक्ति ने वैघनाथ शहरी सहकारी बैंक की पिंपरी चिंचवाड शाखा का प्रबंधक होने का दावा किया है.
 
बता दें कि नोटबंदी के बाद लगातार बड़ी मात्रा में नोट बरामद हो रहे हैं. अलग-अलग शहरों से अघोषित आय के रुप में करोड़ो रुपए मिल रहा है. इनकम टैक्स विभाग, प्रवर्तन निदेशालय और पुलिस लगातार सक्रिय है. 
 
 पुलिस का कहना है कि वे लोग बैंक की घाटकोपर शाखा से नकदी को पुणे ले जा रहे थे. मुंबई पुलिस के उपायुक्त अशोक दुधे ने बताया कि हम लोग इस दावे की पुष्टि कर रहे हैं और इस मामले में आयकर विभाग की मदद लेंगे. पुलिस ने मामले की सूचना आयकर विभाग को दे दी है. पुलिस जांच कर रही है
 
 
 

Tags