Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • अल्मोड़ा में सरकारी बस खाई में गिरी, 22 की मौत

अल्मोड़ा में सरकारी बस खाई में गिरी, 22 की मौत

अल्मोड़ा. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से दिल्ली जा रही एक सरकारी बस शनिवार को दोपहर बाद अल्मोड़ा जनपद में दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 20, 2015 12:21:24 IST

अल्मोड़ा. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से दिल्ली जा रही एक सरकारी बस शनिवार को दोपहर बाद अल्मोड़ा जनपद में दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 22 यात्रियों की मौत हो गई.

अल्मोड़ा के थाना दनिया क्षेत्र में कांडानौला गांव के समीप धियाड़ी में दोपहर एक बजे उत्तराखंड राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस पिथौरागढ़ से दिल्ली जा रही थी. तभी अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में 22 लोगों की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई. प्रशासन ने इन लोगों की मरने की पुष्टि कर दी है. यहां राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए मुआवजे का ऐलान किया है. मृत लोगों के परिजन को एक लाख, घायल लोगों को 50 हजार और चोटिल लोगों को 20 हजार मुआवजा दिया जाएगा.

IANS

 

Tags