Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • नाराज हैं पर्रिकर, 6 महीने तक मीडिया से बात नहीं करेंगे !

नाराज हैं पर्रिकर, 6 महीने तक मीडिया से बात नहीं करेंगे !

नई दिल्ली. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की बयानबाजियों को लेकर मीडिया में चर्चा गर्म है. ऐसे में गोवा के पणजी से 15 किलोमीटर दूर मंडूर गांव में एक सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे रक्षा मंत्री पर्रिकर ने मीडिया से दूरी बना ली. यहां उनसे राफेल सौदा और कश्मीर के सोपोर में हत्याओं सहित अन्य […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 20, 2015 15:49:10 IST

नई दिल्ली. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की बयानबाजियों को लेकर मीडिया में चर्चा गर्म है. ऐसे में गोवा के पणजी से 15 किलोमीटर दूर मंडूर गांव में एक सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे रक्षा मंत्री पर्रिकर ने मीडिया से दूरी बना ली.

यहां उनसे राफेल सौदा और कश्मीर के सोपोर में हत्याओं सहित अन्य मुद्दों पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया तो पर्रिकर ने कहा, ‘मैं ज्यादा नहीं बोलूंगा. क्योंकि अगर मैं बोलता हूं तो लोग उसमें चीजें खोजना शुरू कर देते हैं.’ इसी के बाद पर्रिकर ने कहा कि वह छह माह तक मीडिया से बातचीत नहीं करेंगे.

दरअसल, विभिन्न मुद्दों पर उनके द्वारा दिए गए बयान पर मीडिया में पर्रिकर की आलोचना हो रही है. पर्रिकर ने हाल ही में कई ऐसे बयान दिए थे जिनकी मीडिया ने आलोचना की थी. अपने एक बयान में उन्होंने कहा था, ‘आतंकवाद को बेअसर करने के लिए आपको आतंकवाद का सहारा लेना होगा.’

IANS
 

Tags