Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • नोटबंदी का नहीं दिखा असर, चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में भाजपा को मिली भारी जीत

नोटबंदी का नहीं दिखा असर, चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में भाजपा को मिली भारी जीत

मतगणना के शुरुआत से ही रुझान भाजपा के पक्ष में था. चुनावों में कांग्रेस को भारी नुकसान हुआ है उसे सिर्फ 4 सीटें मिली हैं. एक सीट पर निर्दलीय को जीत मिली है. भाजपा की आशा जायसवाल का अब चंड़ीगढ की मेयर बनना लगभग तय है.

Chandigarh, Election Result, Notebandi, Demonitisation, Narendra Modi, Akali Dal, Munciple Corporation Election, BJP, Congress
inkhbar News
  • Last Updated: December 20, 2016 06:59:29 IST
चंड़ीगढ.  रविवार को हुए चंड़ीगढ नगर निगम के चुनाव का नतीजा आ गया है. बीजेपी को बड़ी कामयाबी मिली है. अभी तक  26 में से भाजपा और अकाली दल को 19 सीटें मिली हैं 2 पर वह आगे चल रही है. चंड़ीगढ की 26 नगरनिगम की सीटों के लिए 18 दिसंबर को वोट डाले गए थे.
 
मतगणना के शुरुआत से ही रुझान भाजपा के पक्ष में था. चुनावों में कांग्रेस को भारी नुकसान हुआ है उसे सिर्फ 3 सीटें मिली हैं. एक सीट पर निर्दलीय को जीत मिली है. भाजपा की आशा जायसवाल का अब चंड़ीगढ की  मेयर बनना लगभग तय है.  
 
नोटबंदी के बाद यह भाजपा की बड़ी कामयाबी है. नोटबंदी की वजह से भाजपा को नुकसान होने की बात कही जा रही थी लेकन यह गलत साबित हुई है. सूबे में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए भी  बीजेपी के लिए इन नतीजों का बहुत महत्व है.
 
चुनाव नतीजों से पता चलता है कि नोटबंदी की वजह से हो रही तमाम परेशानियों के बावजूद लोग भाजपा के साथ खड़े हैं. भाजपा इस जीत से बहुत उत्साहित है और पार्टी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.
 
गौरतलब है कि इससे पहले महाराष्ट्र और गुजरात के निकाय चुनाव में भी भाजपा को जीत मिल चुकी है. नोटबंदी के दौर में भी जिस तरह से पार्टी प्रदर्शन कर रही है उससे बीजेपी नेताओं को थोड़ी राहत जरूर मिली है.
 

Tags