Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मरने से पहले ली सेल्फी और व्हाट्सऐप पर भेज दिया सुसाइड नोट

मरने से पहले ली सेल्फी और व्हाट्सऐप पर भेज दिया सुसाइड नोट

मुंबई के खर्दी तेम्बा में रहने वाले एक शख्स ने आत्महत्या करने से पहले अपनी सेल्फी खींची और एक सुसाइड नोट व्हाट्सऐप पर भेजा. विशाल खड़े नाम के इस शख्स ने खादवाली और वाशिम के बीच केंद्रीय रेलवे ट्रैक पर जाकर आत्महत्या कर ली.

suicide, suicide cases, whatsapp, crime news, selfie before suicide, suicidal tendency
inkhbar News
  • Last Updated: December 26, 2016 16:02:41 IST
थाणे : मुंबई के खर्दी तेम्बा में रहने वाले एक शख्स ने आत्महत्या करने से पहले अपनी सेल्फी खींची और एक सुसाइड नोट व्हाट्सऐप पर भेजा. विशाल खड़े नाम के इस शख्स ने खादवाली और वाशिम के बीच केंद्रीय रेलवे ट्रैक पर जाकर आत्महत्या कर ली. 
 
विशाल अपनी पत्नी वैष्णवी के साथ 22 दिसंबर को शाम 6:30 बजे रेलवे ट्रेक पर पहुंचा. वहां उसने अपनी पत्नी के साथ सेल्फी ली और व्हाट्सऐप पर एक सुसाइड नोट भेज दिया. पुलिस का कहना है कि जब रेल आने ही वाली थी, तो विशाल अपनी पत्नी को दूर धक्का मारकर खुद ट्रैक पर कूद गया. 
 
 
आरोपी है गायब 
कल्याण जीआरपी का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. विशाल ने अपने सुसाइड नोट में सचिन वांखड़े नाम के एक शख्स को आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया है. उसने लिखा है कि सचिन से लगातार मिल रही धमकियों के चलते उसने यह खतरनाक कदम उठाया. 
 
 
पुलिस के मुताबिक सचिन फिलहाल गायब है. विशाल और वैष्णवी की एक छह माह की बेटी है. खबरों के मुताबिक विशाल और सचिन के बीच झगड़ा हुआ था, जो आत्महत्या का कारण हो सकता है. 
 

 

Tags