Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • गाड़ी में सेक्स कर रहा था कपल, पुलिस को देख दौड़ाई कार और फिर…

गाड़ी में सेक्स कर रहा था कपल, पुलिस को देख दौड़ाई कार और फिर…

नोएडा : दिल्ली से सटे नोएडा में नोएडा पुलिस ने एक युवा कपल को कार एक्सीडेंट के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस ये देखकर हैरान रह गई कि कार में मौजूद कपल ने कपड़े नहीं पहने थे. पुलिस ने दुर्घटना में घायल युवक-युवती का जिला अस्पताल में उपचार कराया, उसके बाद चेतावनी देकर दोनों को […]

Noida Police, Arrests Naked Couple,  Objectionable Situation, Car, Car Accident, Noida, NCR
inkhbar News
  • Last Updated: December 31, 2016 08:13:38 IST
नोएडा : दिल्ली से सटे नोएडा में नोएडा पुलिस ने एक युवा कपल को कार एक्सीडेंट के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस ये देखकर हैरान रह गई कि कार में मौजूद कपल ने कपड़े नहीं पहने थे. पुलिस ने दुर्घटना में घायल युवक-युवती का जिला अस्पताल में उपचार कराया, उसके बाद चेतावनी देकर दोनों को छोड़ दिया. 
 
 
एक हिन्दी वेबसाइट के अनुसार नोएडा सेक्टर-16 में एक खड़ी कार में एक कपल सेक्स कर रहा था. जिसे देखकर लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचने में देर नहीं की. पुलिस को आता देख युवक-युवती घबरा गए और लड़के ने कार दौड़ा दी. इसी दौरान कार जीआईपी मॉल के सामने खड़े ट्रक से भिड़ गई.
 
 
कार का पीछा करते मौके पर पहुंची पुलिस जख्मी और पूरी तरह से नग्न युवा जोड़े को पीसीआर में बिठाकर पहले जिला अस्पताल ले गई, उसके बाद चेतावनी देकर दोनों को छोड़ दिया.
 
 
कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस के अनुसार सेक्टर-16 में पीसीआर गश्त कर रही थी. तभी देर रात 1:30 बजे किसी ने पुलिस को 100 नंबर पर फोन कर कार में युवा जोड़े के सेक्स करने की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने कार का पीछा करते हुए कार दुर्घटना के बाद पहले तो घायल जोड़े को अस्पताल पहुंचाया, उसके बाद उपचार कराकर चेतावनी देकर छोड़ दिया. 

Tags