Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • अभियान: आजम खान की भैंस चुराने वालों को कैसे पुलिस ने पकड़ा

अभियान: आजम खान की भैंस चुराने वालों को कैसे पुलिस ने पकड़ा

नई दिल्ली. यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान की भैंस चुराने वाले चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 23, 2015 13:23:19 IST

नई दिल्ली. यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान की भैंस चुराने वाले चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 16 महीने बाद आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया है. 

आरोपी के साथ दो अन्य डकैत भी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस के अनुसार जनपद में डकैती बढ़ने के बाद इसके खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान आरोपियों को पकड़ा गया. इनमें एक आरोपी वह भी है जो कोतवाली रामपुर में आजम खान के यहां चोरी के मामले मे डेढ़ साल से वांछित था.

बता दें कि पिछले साल फरवरी में उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री आजम खान की सात भैंसें चोरी हो गईं थी. अपनी भैंसें चोरी होने के बाद नाराज आजम ने पुलिस वालों पर कार्रवाई भी की थी. इस मामले में नगर विकास मंत्री आजम खान ने ताना कसते कहा था कि वह अपनी भैंसों जैसी किस्मत चाहते हैं, जो क्वीन विक्टोरिया से भी ज्यादा मशहूर हो गई हैं. 

Tags