Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • रोज वैली घोटाला: टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय से CBI कर रही है पूछताछ

रोज वैली घोटाला: टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय से CBI कर रही है पूछताछ

रोज वैली चिटफंड घोटाले की जांच के सिलसिले में आज टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय सीबीआई के सामने पेश होंगे. इस बारे में सुदीप बंदोपाध्याय ने बताया कि कि पहले मुझे 15 नवंबर को बुलाया गया था लेकिन मैं जा नहीं सका क्योंकि संसद का सत्र चल रहा था.

TMC MP, Sudip Bandyopadhyay, CBI, Rose Valley Chit Fund Scam
inkhbar News
  • Last Updated: January 3, 2017 04:11:02 IST
कोलकाता : रोज वैली चिटफंड घोटाले मेें तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंदोपाध्याय से सीबीआई पूछताछ कर रही है. सुदीप बंदोपाध्याय ने बताया कि पहले मुझे 15 नवंबर को बुलाया गया था लेकिन मैं जा नहीं सका क्योंकि संसद का सत्र चल रहा था. 
 
 
आपको बता दें कि सीबीआई ने रोज वैली घोटला मामले में पिछले हफ्ते ही टीएमसी के ही सांसद तपस पॉल को गरिफ्तार किया है.
सीबीआई के एक अधिकारी ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा है कि बंदोपाध्याय से पूछताछ के आधार पर हम अगला कदम तय करेंगे.
 
 
बता दें कि सीबीआई रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के अध्यक्ष सुदीप को सीबीआई 3 बार समन भेज चुकी थी. इसके बाद पार्टी चीफ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई थीं और उन्होंने ट्वीट के जरिए सरकार पर बदले की राजनीति का आरोप लगाया था.

इस मामले में चिटफंड कंपनी के मालिक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. कंपनी के ऊपर आरोप है कि इसने कई राज्यों के निवेशकों का पैसा डकार लिया. ये रकम कई हजार करो़ड़ में आंकी गई है.

 
 

Tags