Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • जम्मू-कश्मीर : विधानसभा में राष्ट्रगान के अपमान पर भड़की BJP, विपक्ष से माफी की मांग

जम्मू-कश्मीर : विधानसभा में राष्ट्रगान के अपमान पर भड़की BJP, विपक्ष से माफी की मांग

श्रीनगर : जम्‍मू कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में राज्य सरकार के बजट सत्र की शुरुआत राजनीतिक पार्टियों के जोरदार हंगामे के बीच हुई. आज विधानसभा शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने हंगामा किया. बीजेपी विधायकों का कहना है कि जिन लोगों ने सोमवार को राष्ट्रगान का अपमान किया उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.    […]

National Anthem, Insulted of National Anthem, Jammu Kashmir assembly, BJP, jammu hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: January 3, 2017 06:40:18 IST
श्रीनगर : जम्‍मू कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में राज्य सरकार के बजट सत्र की शुरुआत राजनीतिक पार्टियों के जोरदार हंगामे के बीच हुई. आज विधानसभा शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने हंगामा किया. बीजेपी विधायकों का कहना है कि जिन लोगों ने सोमवार को राष्ट्रगान का अपमान किया उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. 
 
 
बता दें कि कल (सोमवार) को बजट सत्र की शुरुआत के पहले दिन विपक्ष ने पीडीपी-बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी. उन्होंने राष्ट्रगान के समय भी सरकार विरोधी नारे लगाए. जिसके कारण राज्यपाल को अपना संबोधन छोटा करना पड़ा था. सोमवार को कश्मीर में मौतों और पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत लोगों की गिरफ्तारियों के खिलाफ विपक्षी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस के विधायकों ने विधानमंडल के सेंट्रल हॉल की लॉबी में हंगामा किया था.
 
 
मामले में जम्मू-कश्मीर विधानसभा के स्पीकर कवींद्र गुप्ता ने राष्ट्रगान के अपमान की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.  गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस और एनसी को राष्ट्र गान का अपमान नहीं करना चाहिए था. उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में इस घटना को दोहराया नहीं जाएगा. वहीं बीजेपी विधायक रवींद्र रैना ने विपक्षियों सहित राज्यपाल पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगाया है और उनसे माफी की मांग की है.
 

Tags