नई दिल्ली: दिल्ली में एक मकान में किराये पर रहने वाली एक
महिला ने अपने मकान मालिक पर
यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. ये घटना दिल्ली के हौज़ खास इलाके की हैं.
पुलिस के अनुसार एक जर्मन महिला
दिल्ली के हौज खास इलाके के एक मकान में किराये पर रहती थी. पीड़ित महिला ने 5 दिसम्बर को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष
स्वाति मालीवाल से मामले की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.
दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त चिन्मय विस्वाल ने कहा,’
डीसीडब्ल्यू से मिली शिकायत के बाद प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है. महिला जब भी भारत आएगी, उसका बयान अपराध दंड संहिता की धारा 164 के तहत रिकार्ड किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.’
घटना के अगले ही दिन पीड़िता ने भारत छोड़ दिया था. बताया जा रहा है की घटना में शामिल कथित आरोपी शादीशुदा होने के साथ दो बच्चों का पिता भी है.