Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पहले प्यार, फिर नकली शादी और अंत में हत्या के फिल्मी प्लॉट पर खत्म हुई एक लड़की की असल जिंदगी

पहले प्यार, फिर नकली शादी और अंत में हत्या के फिल्मी प्लॉट पर खत्म हुई एक लड़की की असल जिंदगी

पहले प्यार, फिर नकली शादी और फिर मौत, एक लड़की की जिंदगी कुछ इस तरह खत्म हो गई. अपने प्रेमी को पाने के लिए उसने उसकी हर बात पर यकीन किया लेकिन आखिर में प्रेमी ने ही उसे मौत के घाट उतारा दिया.

crime news, greater noida, uttar pradesh news, love, marriage, relationship, crime stories
inkhbar News
  • Last Updated: January 8, 2017 15:46:36 IST
ग्रेटर नोएडा : पहले प्यार, फिर नकली शादी और फिर मौत, एक लड़की की जिंदगी कुछ इस तरह खत्म हो गई. अपने प्रेमी को पाने के लिए उसने उसकी हर बात पर यकीन किया लेकिन आखिर में प्रेमी ने ही उसे मौत के घाट उतारा दिया. 
 
टाइम्स आॅफ इंडिया की खबर के मुताबिक ये कहानी है 30 साल के हेमंत कौशिक और 26 साल की माधुरी की. ये दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे. लेकिन, ग्रेटर नोएडा में एक स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में काम करने वाला हेमंत शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी थे. 
 
प्रेमी ने कराई नकली शादी
माधुरी हेमंत से शादी करना चाहती थी. उसने हेमंत से कई बार इसके लिए कहा भी था. लेकिन, हेमंत माधुरी से शादी नहीं करना चाहता था. उसने माधुरी को यह सच बताने की बजाए उसे भटकाया. वह सामने से शादी का वादा करता रहा और पीछे से उसे मारने की साजिश रचता रहा. 
 
 
सबसे पहले, हेमंत ले माधुरी को खुद से दूर करने के लिए उसे उसके पूर्व प्रेमी राहुल से झूठी शादी करने के लिए कहा. हेमंत ने ऐसा इसलिए किया ताकि माधुरी की हत्या के बाद सभी का शक राहुल पर जाए. उस पर किसी कोसंदेह न हो और वो बच कर निकल सके. 
 
हेमंत के कहने पर माधुरी ने जब राहुल के साथ एक आर्य समाज मंदिर में 27 नवंबर 2016 को शादी की, तो हेमंत ने माधुरी के परिवार को उसके भागने की शिकायत कर दी. क्योंकि राहुल जाट था और माधुरी राजपूत इसलिए उनकी शादी से हंगामा मच गया. मामला जातिगत हो गया और पंचायत ने ये शादी भी रद्द कर दी. 
 
फोन रिकॉर्ड से खुला राज
23 दिसंबर को हेमंत ने माधुरी को अपने साथ चले के लिए कहा. माधुरी इसके लिए तैयार हो गई और दोनों गन्ने के खेतों में छुप गए. हेमंत ने माधुरी से कहा कि जब तक कोई सुरक्षित और स्थायी जगह नहीं मिल जाती तब तक उन्हें वहीं छुपना होगा. माधुरी भी तीन दिनों तक वहां छुपी रही. जब उससे रहा नहीं गया, तो वह हेमंत से बार-बार सवाल पूछने लगी. 
 
 
हेमंत के पास उसके सवालों का कोई जवाब नहीं था, तो उसने 26 दिसंबर को माधुरी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी. पहले तो किसी को हेमंत पर शक नहीं हुआ लेकिन बाद में फोन रिकॉर्ड खंगालने के बाद पुलिस के हाथ हेमंत के गले तक पहुंच ही गए और हत्या की पूरी कहानी सामने आई. 

Tags