Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • नाबालिग पत्नी नहीं दे पाई वक्त तो थमा दिया नोटिस

नाबालिग पत्नी नहीं दे पाई वक्त तो थमा दिया नोटिस

पति के साथ वक्त न बिताने पर एक नाबालिग पत्नी को नोटिस मिलने का मामला सामने आया है. उसे उसके पति ने उसे नोटिस भेजा है.

Child Marriage, Legal Notice, Married Life, Minor, Dowry, Crime
inkhbar News
  • Last Updated: January 13, 2017 05:50:51 IST
हैदराबाद. पति के साथ वक्त न बिताने पर एक नाबालिग पत्नी को नोटिस मिलने का मामला सामने आया है. उसे उसके पति ने उसे नोटिस भेजा है. 
 
मामला तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के अबुलापुर मंडल का है. पति का नाम श्रीकांत है और वह पेशे से ड्राइवर है  उसकी उम्र पत्नी की उम्र से दोगुनी है. नाबालिग की उम्र 17 साल है और पति की उम्र 35 साल.
 
लड़की का कहना है कि उसका पति यौन उत्पीड़न करता था. शादी के बाद उसने उसकी पढ़ाई भी बंद करा दी थी. वह उससे बहुत परेशान हो गई थी और शादी के कुछ महीनों बाद ही उसने ससुराल छोड़ दिया था.
 
पति से नोटिस में उसे तौर तरीके ठीक करके वापस लौटने को कहा   है और धमकी दी है कि अगर वह वापस नहीं लौटी तो वह उसे कोर्ट में घसीटेगा. 
 
लड़की का आरोप है कि वह शादी नहीं करना चाहती थी लेकिन जल्दीबाजी में उसकी शादी करा दी गई. शादी में एक लाख रुपए दहेज और 150 ग्राम सोना भी दिया गया था
 
वह सोना और पैसा वापस लेना चाहती थी. वह उस पैसे से आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहती थी. जब उसने यह मुद्धा पंचायत के सामने उठाया तो उसे परेशान किया जाने लगा. 
 
थमाए गए नोटिस में उसपर आरोप लगाया गया है कि वह पत्नी का कर्तव्य वहन नहीं कर रही है. उसे कार्रवाही की धमकी दी गई है. बता दें की हमारे देश में बाल विवाह एक अपराध है. 
 
 
 
 
 
 (खबर की तस्वीर clipartfest.com से ली गई है)
 

Tags