Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मानेसर में चार साल की मासूम बच्ची से रेप

मानेसर में चार साल की मासूम बच्ची से रेप

मानेसर में एक चार साल की मासूम से रेप काम मामला सामने आया है. शर्मसार कर देने वाली इस घटना से इलाके के लोग स्तब्ध हैं.

Manesar, Gurugram, Haryana, NSG Campus, Manasar, Girl Raped, Crime news, Manasar Police
inkhbar News
  • Last Updated: January 17, 2017 09:20:03 IST
गुरुग्राम : मानेसर में एक चार साल की मासूम से रेप काम मामला सामने आया है. शर्मसार कर देने वाली इस घटना से इलाके के लोग स्तब्ध हैं. घटना एनएसजी कैंपस में हुई. कैंपस में काम करने वाले कुक की बेटी जब पार्क में गई तभी कुछ लोगों ने उसके साथ रेप किया गया. 
 
 
जैसे ही मामले की जानकारी मिली एनएसजी के अधिकारियों ने पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी. पीड़िता का मेडिकल जांच करवाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
 
पुलिस आरोपियों की तलाश की जा रही है. एनएसजी अधिकारियों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Tags