Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • एकतरफा प्यार में पागल आशिक ने लड़की पर चाकू से किए 15 वार, कान भी काट डाला

एकतरफा प्यार में पागल आशिक ने लड़की पर चाकू से किए 15 वार, कान भी काट डाला

दिल्ली में एक एकतरफा प्रेमी ने एक लड़की पर चाकू से 15 वार कर दिया. घटना नजफगढ़ इलाके की है. उसने लड़की को जान से मारने की कोशिश की. यही नहीं उसने लड़की के कान भी काट डाले. वह बहुत बुरी तरह घायल हो गई है.

Crime News, Delhi, Najafgarh, One Sided Love,  15 times Attack, Police, Culprit Arrested,  Marriage proposal, Girl Refused,
inkhbar News
  • Last Updated: January 20, 2017 07:12:15 IST
नई दिल्ली : दिल्ली में एक एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने एक लड़की पर चाकू से  15 वार कर दिए. घटना नजफगढ़ इलाके की है. उसने लड़की को जान से मारने की कोशिश की. यही नहीं उसने लड़की के कान भी काट डाले. वह बहुत बुरी तरह घायल हो गई है.
 
 
लड़के के पिता एएसआई हैं. उन्होनें उसे गिरफ्तार करवाने में पुलिस की मदद की. चाकू से हमला करने के बाद वह रिश्तेदारों के यहां छिप गया. बताया जा रहा है कि वह लड़की से शादी करना चाहता था. जब उसने शादी से मना कर दिया तो उसने उसे सबक सिखाने की ठान ली. 
 
लड़की को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. उसे सफदरगंज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. लड़के का नाम अमित है और वह लड़की के भाई का दोस्त है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह उससे प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था.
 
पुलिस ने बताया कि वह लड़की को एकतरफा प्यार करता था. उसने लड़की के करीब जाने के लिए ही उसके भाई से दोस्ती कर ली थी . शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने पर वह बहुत गुस्से में था. 

Tags