Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ LG ने की बैठक, महिला सुरक्षा पर दिया जोर

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ LG ने की बैठक, महिला सुरक्षा पर दिया जोर

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजाल ने सुरक्षा इंतजामों को लेकर दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में युवाओं से जुड़ने, महिला सुरक्षा से लेकर पूर्वोतर भारत से आए लोगों की सुरक्षा के मुद्दे शामिल रहे.

anil baijal, delhi police, delhi news hindi, crime against women, delhi lieutenant governor
inkhbar News
  • Last Updated: January 20, 2017 11:24:05 IST
नई दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजाल ने सुरक्षा इंतजामों को लेकर दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में युवाओं से जुड़ने, महिला सुरक्षा से लेकर पूर्वोतर भारत से आए लोगों की सुरक्षा के मुद्दे शामिल रहे. 
 
उपराज्यपाल ने ट्वीट करके इस बैठक की जिम्मेदारी दी. यह बैठक दिल्ली पुलिस मुख्यालय में ली गई थी. इसमें दिल्ली पुलिस कमिश्नर आलोक वर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. इस बैठक में एलजी ने पुलिस को युवाओं और समुदाय से जुड़ने पर जोर दिया ताकि पुलिस की तरफ से की गई पहलों को प्रभावी बनाया जा सके. उसमें लोगों का ज्यादा से ज्यादा सहयोग मिल सके. 
 
 
महिला सुरक्षा पर जोर
इसके अलावा बैठक में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर भी चर्चा की गई. एलजी ने राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया. बता दें कि दिल्ली में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों में कोई खास कमी नहीं आई है. इसके चलते भी दिल्ली पुलिस पर दबाव बना रहता है. 
 
वहीं, पूर्वोत्तर राज्यों से आने वाले लोगों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता में रखा गया. दिल्ली में पूर्वोत्तर भारत से कई स्टूडेंट पढ़ने आते हैं और यहां नौकरी भी करते हैं. उनके साथ मारपीट की खबरें भी अक्सर आती रहती हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस को इस मसले पर सजग रहने के लिए कहा गया है. 
 

 

Tags