Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • 20 साल पहले ‘प्यार’, फिर तलाक, अब खानी पड़ सकती है जेल की हवा

20 साल पहले ‘प्यार’, फिर तलाक, अब खानी पड़ सकती है जेल की हवा

पुणे में एक आदमी को 20 साल बाद नाबालिग लड़की से प्यार करने की सजा मिलेगी. खबरों के अनुसार पुणे के रहने वाले समीर खान को किडनैपिंग और रेप जैसे आरोपों के तहत ट्रायल का सामना करना पड़ रहा है.

Love Affair, Kidnap, Rape, Pune, Love Marriage, Eloped, Trial, Bombay High Court, Maharashtra News
inkhbar News
  • Last Updated: January 24, 2017 07:05:54 IST
मुंबई : पुणे में एक आदमी को 20 साल बाद नाबालिग लड़की से प्यार करने की सजा मिलेगी. खबरों के अनुसार पुणे के रहने वाले समीर खान को किडनैपिंग और रेप जैसे आरोपों के तहत ट्रायल का सामना करना पड़ रहा है.
 
बताया जा रहा है कि समीर और दीपा ने 1998 में घर से भागकर शादी कर ली थी और उनके 2 बच्चे भी हैं. 2004 में दोनों का तलाक भी हो चुका है. लेकिन 20 साल पुराने इस मामले में समीर को फिर से जेल हो सकती है. 
 
 
समीर खान पर लड़की दीपा के पिता ने किडनैप व रेप संबंधित शिकायत दर्ज कराया था। दंपति के दो लड़के भी हैं। हालांकि इस बीच पिता की मौत भी हो गयी. हालांकि खान के वकील ने बताया कि उनकी पूर्व पत्नी दीपा ने सेशन कोर्ट के पास एक हलफनामा दायर किया है जिसमें कहा गया है कि उसे खान के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है.
 
 
बता दें कि समीर की पूर्व पत्नी दीपा के पिता ने यह शिकायत विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में 7 अक्टूबर 1997 को दर्ज करायी थी. क्योंकि घटना के समय दीपा की उम्र 17 साल 11 माह थी. इसलिए पुलिस ने खान के खिलाफ किडनैप व रेप का मामला दर्ज कर लिया था.
 
जिसके बाद पुलिस ने समीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. समीर के जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद दीपा और समीर ने शादी कर ली थी. 2004 में दोनों का तलाक हो गया था. ये दोनों समीर खान के साथ ही रहते हैं. 

Tags