Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • अरविंद केजरीवाल के रिश्तेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप, दिल्ली पुलिस जांच में जुटी

अरविंद केजरीवाल के रिश्तेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप, दिल्ली पुलिस जांच में जुटी

दिल्ली पुलिस सीएम अरविंद केजरीवाल के साढ़ू सुरेंद्र कुमार बंसल के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों में जांच कर रही है. सुरेंद्र कुमार पर ज्यादा लाभ के लिए लोक निर्माण विभाग को फर्जी बिल और रसीदें देने का आरोप है.

arvind kejriwal, surender kumar bansal, pwd, delhi police, corruption, delhi news
inkhbar News
  • Last Updated: January 24, 2017 13:22:06 IST
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस सीएम अरविंद केजरीवाल के साढ़ू सुरेंद्र कुमार बंसल के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों में जांच कर रही है. सुरेंद्र कुमार पर ज्यादा लाभ के लिए लोक निर्माण विभाग को फर्जी बिल और रसीदें देने का आरोप है. 
 
सुरेंद्र कुमार कंस्ट्रक्शन के बिजनेस में है. पीडब्ल्यूडी ने उन्हें एक नाला बनाने का काम सौंपा था. रोड्स एंटी करप्शन आॅर्गेनाइजेशन नाम के एनजीओ का आरोप है कि क बंसल ने पीडब्ल्यूडी में बिल जमा करने के लिए डमी कंपनियों का इस्तेमाल किया था और इसमें केजरीवाल ने उनकी मदद की थी. 
 
एनजीओ ने की शिकायत
यह एनजीओ सिविक प्रोजेक्ट्स पर निगरानी करने का दावा करता है. एनजीओ ने शनिवार को अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसे दिल्ली पुलिस को भेज दिया गया. अब अदालत ने वो दस्तावेज मांगे हैं जिनके आधार तय होगा कि एफआईआर दर्ज की जाए या नहीं. 
 
इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि शुरुआती जांच पूरी होने के बाद ही आगे कोई कदम उठाया जाएगा. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. बता दें कि आम आदमी पार्टी के दिल्ली की सत्ता में आने के बाद से पिछले दो सालों में 13 विधायक गिरफ्तार हो चुके है. अरविंद केजरीवाल इसके लिए मोदी सरकार को आरोपी ठहराते आए हैं. 
 

Tags