Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • 26 जनवरी के दिन मेट्रो सेवाओं में होंगे ये बदलाव, सफर करने वाले जरूर पढ़ें यह खबर

26 जनवरी के दिन मेट्रो सेवाओं में होंगे ये बदलाव, सफर करने वाले जरूर पढ़ें यह खबर

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के वजह से दिल्ली मेट्रो की सेवाएं भी प्रभावित रहेंगी. सड़क रुटों में भी बदलाव किया गया है. मेट्रो दोपहर साढ़े 12 बजे तक नोएडा या वैशाली की तरफ से डायरेक्ट राजीव चौक के लिए मेट्रो नहीं मिलेगी.

26 January, Rajiv Chowk, Delhi Metro, Republic Day, Route, Parade
inkhbar News
  • Last Updated: January 25, 2017 05:35:39 IST
नई दिल्ली :  26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के वजह से दिल्ली मेट्रो की सेवाएं भी प्रभावित रहेंगी. सड़क रुटों में भी बदलाव किया गया है. मेट्रो दोपहर साढ़े 12 बजे तक नोएडा या वैशाली की तरफ से डायरेक्ट राजीव चौक के लिए मेट्रो नहीं मिलेगी.
 
अगर आपको द्धारका से नोएडा जाना है तो डायरेक्टर मेट्रो नहीं मिलेगी. द्धाराक से नोएडा जाने वाली मेट्रो  को बाराखंबा मेट्रो स्टेशन से ही वापस भेज दिया जाएगा. ऐसे ही नोएडा या वैशाली से राजीव चौक होते हुए द्धारका जाने वाली मेट्रो इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन तक ही जाएगी.
 
 
गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देजनर दिल्ली में मेट्रो की पार्किंग आज सुबह 6 बजे से कल ( 26 जनवरी ) दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। इसके अलावा आज शाम 8:30 बजे से 26 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे तक दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश भी वर्जित होगा।
 
 
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान केंद्रीय सचिवालय, उघोग भवन, रेस कोर्स और पटेल चौक मेट्रो स्टेशों पर एंट्री और एग्जिट बंद रहेगा.  गणतंत्र दिवस के दिन हुडा सिटी सेंटर से जहांगीरपुरी, नोएडा सिटी सेंटर से द्वारका सेक्टर 21 एवं यमुना बैंक से वैशाली लाइन में मेट्रो के परिचालन में बदलाव किया गया है।  केंद्रीय सचिवालय स्टेशन पर फरीदाबाद या गुड़गांव जाने के लिए एक्सचेंज कर पाएंगे.
 
समारोह की वजह से सड़क रास्तों में भी बदलाव किया गया है. राजपथ, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग गणतंत्र दिवस परेड की वजह से 26 जनवरी की सुबह दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे. दिल्ली में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. 
 
 
 

Tags