Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार SSC परीक्षा का पेपर लीक, ब्लूटूथ-मोबाइल फोन बरामद

बिहार SSC परीक्षा का पेपर लीक, ब्लूटूथ-मोबाइल फोन बरामद

बिहार परीक्षा में चोरी को लेकर एक बार फिर से चर्चा में है. बिहार SSC का परीक्षा पेपर रविवार को लीक हो गया, इसकी अफवाह से सुबह से ही थी लेकिन परीक्षा खत्म होते ही इसकी पुष्टि भी हो गई.

Bihar News, SSC, Bihar SSC, Paper Leak, Examine, Cheat, Bluetooth, Mobile
inkhbar News
  • Last Updated: February 6, 2017 05:06:47 IST
पटना : बिहार परीक्षा में चोरी को लेकर एक बार फिर से चर्चा में है. बिहार SSC का परीक्षा पेपर रविवार को लीक हो गया, इसकी अफवाह से सुबह से ही थी लेकिन परीक्षा खत्म होते ही इसकी पुष्टि भी हो गई.
 
इस मामले में नवादा जिले से 27 परीक्षक को भी गिरफ्तार किया गया है जो छात्रों को चोरी करने में मदद कर रहे थे. साथ ही छापेमारी में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, सिम कार्ड और कॉपर वायर बरामद हुए हैं.
 
कई सेंटर पर भारी कीमत देकर भी पेपर खरीदे गए और अभिवावक पेपर के लिए भागते हुए दिखे. बाजार में कई दुकानों पर खुलेआम आंसरशीट बेजी जा रही थी. फिलहाल पुलिस गिरोह के सरगना की तलाश में है.
 
वरसालीगंज बायपास रोड के पास पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. बता दें कि रविवार को बिहार के कई जिलों में इंटरमिडिएट स्तर की परीक्षा आयोजित की गई थी.

Tags