Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मरा चूहे मिड-डे मील में परोसने वाले NGO के डायरेक्टर हैं AAP विधायक के ससुर

मरा चूहे मिड-डे मील में परोसने वाले NGO के डायरेक्टर हैं AAP विधायक के ससुर

हाल ही में एक सरकारी स्कूल के बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील में चूहा पाया गया था. जिसे खाने से कई बच्चे बीमार हो गए थे. अब इसे लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसने केजरीवाल सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है.

midday meal, Dead rat, Deputy Chief Minister, Manish Sisodia, Madan Mohan Malviya Hospital, FIR, rat in mid day meal, Aaam Admi Party, Aaam Admi Party MLA, AAP MLA  father in law, AAP MLA , Delhi News, Hindi news, State News in Hindi
inkhbar News
  • Last Updated: February 18, 2017 08:00:46 IST
नई दिल्ली: हाल ही में एक सरकारी स्कूल के बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील में चूहा पाया गया था. जिसे खाने से कई बच्चे बीमार हो गए थे. अब इसे लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसने केजरीवाल सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. 
 
 
अग्रेजा वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक इस स्कूल के मिड डे मिल बनाने का काम आम आदमी पार्टी के विधायक के रिश्तेदार के पास है.  पुलिस ने इस मामले में एनजीओ के डायरेक्टर कुंवर पाल सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जो कि अंबेडकर नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक अजय दत्त के ससुर हैं.
 
 
वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने एमएलए के रिस्तेदार पर आरोप वाले मामले में जवाब देते हुए कहा है कि ‘हम बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले किसी शख्स को भी नहीं छोड़ेंगे, फिर चाहे वो किसी विधायक का रिश्तेदार हो, मंत्री हो या प्रधानमंत्री हो. 
 
बता दें कि दिल्ली के देवली इलाके में मौजूद राजकीय वरिष्ठ उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को दिए गए मिड डे मील में चूहा पाया गया था. जिसे खाने से  9 बच्चों की तबीयत खराब हो गई थी जिन्हें पास के मदन मोहन मालवीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

Tags