Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • नागालैंड : सांसद नेफियू रियो का अगला CM बनना तय

नागालैंड : सांसद नेफियू रियो का अगला CM बनना तय

नागालैंड में नेफियू रियो का सीएम बनना तय हो गया है. सत्तारूढ़ नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) ने राज्य के एकमात्र लोकसभा सांसद नेफियू रियो को पार्टी के विधायक दल के नए नेता के रूप में अपना समर्थन दिया है.

Chief Minister Of Nagaland, Neiphiu Rio, Nagaland, CM, Shurhozelie Liezietsu, National News, Hindi News, T R Zeliang
inkhbar News
  • Last Updated: February 19, 2017 12:42:22 IST
कोहिमा : नागालैंड में नेफियू रियो का सीएम बनना तय हो गया है. सत्तारूढ़ नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) ने राज्य के एकमात्र लोकसभा सांसद नेफियू रियो को पार्टी के विधायक दल के नए नेता के रूप में अपना समर्थन दिया है.
 
इसके बाद मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग का पद से हटना लगभग तय माना जा रहा है.  महिला आरक्षण के मुद्दे पर होने वाले बवाल के बीच आंदोलनकारियों की मांग के समक्ष झुकते हुए मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग ने इस्तीफा देने का फैसला किया है.
 
50 से अधिक विधायकों ने रियो के पक्ष में एक पत्र पर हस्ताक्षर कर दिया है. इसमें पार्टी विधायकों के अलावा निर्दलीय विधायक भी हैं. बता दें कि नागालैंड में विधानसभा की 60 सीटें हैं. 

Tags