Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • गोवा विधानसभा चुनाव: कांग्रेस बनी सबसे बड़ी पार्टी, सरकार बनाने के आसार

गोवा विधानसभा चुनाव: कांग्रेस बनी सबसे बड़ी पार्टी, सरकार बनाने के आसार

गोवा में मतदाताओं ने त्रिशंकु विधानसभा के पक्ष में फैसला सुनाकर मामला पेंचीदा कर दिया है. किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में बहुमत के लिए 21 सीटों की जरूरत है लेकिन किसी भी पार्टी को 21 सीटें नहीं मिली है.

Goa election results, MGP, GFP, BJP, Congress,  Aam Aadmi party, Laxmikant Parsekar
inkhbar News
  • Last Updated: March 11, 2017 18:20:10 IST
पणजी: गोवा में मतदाताओं ने त्रिशंकु विधानसभा के पक्ष में फैसला सुनाकर मामला पेंचीदा कर दिया है. किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में बहुमत के लिए 21 सीटों की जरूरत है लेकिन किसी भी पार्टी को 21 सीटें नहीं मिली है.
 
गोवा में सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस पार्टी को मिली है. कांग्रेस के खाते में 17 सीटें हैं जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी है जिसे 13 सीटें मिली है. अन्य पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 10 है.
 
ऐसे में मामला फिर फंस गया है. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बयान दिया है कि पार्टी गोवा में सरकार बनाने के लिए सबसे बेहतर स्थिति में है. हर पार्टी छोटी पार्टियों को साथ लाने की कोशिश करेगी और हम भी उस रेस में शामिल हैं. अगर हम कोर ग्रुप की तरह काम करते हैं और छोटी पार्टियों को साथ लाने में कामयाब होते हैं तो हम गोवा को एक स्थिर सरकार दे सकते हैं. 

Tags