Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • चार साल तक मां-बेटी कमरे में रही बंद, ससुर ने कहा- दोनों पर भूत का साया

चार साल तक मां-बेटी कमरे में रही बंद, ससुर ने कहा- दोनों पर भूत का साया

दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के संगम विहार इलाके में मौजूद महावीर एन्कलेव के एक घर से बुधवार शाम पुलिस ने दो ऐसी महिलाओं को बाहर निकाला जिन्हें चार साल से कमरे में बंद करके रखा गया था.

Delhi Police, Mahavir Enclave, Unhygienic condition, Rescue, hospital, IHBAS
inkhbar News
  • Last Updated: March 23, 2017 13:32:35 IST
नई दिल्ली:  दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के संगम विहार इलाके में मौजूद महावीर एन्कलेव के  एक घर से बुधवार शाम पुलिस ने दो ऐसी महिलाओं को बाहर निकाला जिन्हें चार साल से कमरे में बंद करके रखा गया था. 
 
कलावती और उनकी 20 साल की बेटी दीपा को जब पुलिस ने घर की पहली मंजिल के कमरे से बाहर निकाला तो दोनों ही कुपोषित थीं और अमानवीय हालातों में रह रही थीं. खास बात ये है कि इसी घर में कलावती के ससुर भी रह रहते हैं.
मामला तब सामने आया जब महावीर एनक्लेव के लोगों ने एक स्थानीय मीडिया को इस बात की जानकारी दी कि उनके पड़ोस में दो महिलाओं को जबरन एक कमरे में बंद करके रखा जाता है. 
 
मामले की जानकारी पाकर पुलिस जब उस घर में पहुंची तो महिला के ससुर ने बताया कि उनकी बहु और पोती खुद अपनी मर्जी से कमरे में बंद रहती हैं और उनके ऊपर भूत-प्रेत का साया है. 
 
जानकारी के मुताबिक महिला का ससुर दोनों को दिनभर में सिर्फ एक बार खाना देता था और वो पिछले चार सालों से उस कमरे में ही बंद थी. महिला के पति की 2014 में मौत हो चुकी है.
 
पुलिस ने दोनों महिलाओं को घर से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करा दिया है. कुपोषण की वजह से दोनों का वजन 25 किलो से भी कम हो गया है. 

Tags