Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • 500 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 4 साल के मासूम ने तोड़ा दम

500 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 4 साल के मासूम ने तोड़ा दम

प्रशासन की लापरवाही के कारण आज एक चार वर्षीय मासूम जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है, गुजरात के सुरेंद्रनगर में यह मासूम 500 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया है.

Surendranagar, Gujrat, Borewell, Rescue Operation, State News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: April 6, 2017 12:12:33 IST
सुरेंद्रनगर : प्रशासन की लापरवाही के कारण आज एक चार वर्षीय मासूम जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है, गुजरात के सुरेंद्रनगर में यह मासूम 500 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया है.
 
सुरेंद्रनगर के करसंगढ़ गांव में हुए इस हादसे के बाद से बच्चे को बचाने के लिए राहत कार्य शुरू हो गया है. सामने आई जानकारी के मुताबिक, बच्चा 250 फीट नीचे कहीं पर फंसा हुआ है.
 
यह घटना कल यानी की गुरुवार को हुई और कल से बच्चा जिंदगी से जंग लड़ रहा है. बोरवेल के खुले होने के कारण इससे पहले भी कई घटनाएं हो गई हैं लेकिन प्रशासन नींद से नहीं जागा जिस वजह से आज एक 4 साल के मासूम को इस बात का खामियाजा भुगताना पड़ा.
 
 
मासूम की पहचान सागर देवीपूजक के रूप में हुई है, ऐसा माना जा रहा है की दोपहर में जब वह खेल रहा तो वह खेलते-खेलते बोरवेल में जा गिरा. गौरतलब है की पिछले वर्ष भी इस तरह की एक घटना में एक ढाई साल के बच्ची की मौत हो गई थी, इस हादसे में बच्ची 120 फीट नीचे फंसी हुई थी, जैसे ही उससे बाहर निकाला गया उसके कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गई थी.

Tags