Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • डॉक्टरों ने किया सबसे बड़ा ऑपरेशन, मरीज के पेट से निकाला 1.4 किलो का स्टोन

डॉक्टरों ने किया सबसे बड़ा ऑपरेशन, मरीज के पेट से निकाला 1.4 किलो का स्टोन

गुजरात के वलसाड जिले के धरमपुर इलाके में एक शख्स के पेट में से 1.400 किलो ग्राम की रेकॉर्ड ब्रेक स्टोन का सफल ऑपरेशन किया गया है.

Gujrat, Stone,Stone Operation, Doctors, India News
inkhbar News
  • Last Updated: April 7, 2017 14:20:44 IST
वलसाड : गुजरात के वलसाड जिले के धरमपुर इलाके में एक शख्स के पेट में से 1.400 किलो ग्राम की रेकॉर्ड ब्रेक स्टोन का सफल ऑपरेशन किया है , देश में इंसान के शरीर में से ऑपरेशन करके निकली गई पथरी का यह सबसे बड़ा रेकॉर्ड है.
 
धरमपुर के साईनाथ अस्पताल में एक आदिवासी के पेट का ऑपरेशन करके 1 किलोग्राम 400 ग्राम का पत्थर निकला गया है, 45 वर्षीय महेश भाई के पेट में दर्द के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जब उनका एक्स रे लिया गया तो सभी चौंक गए. डॉक्टर्स की एक टीम ने तुरंत ऑपरेशन कर इतने बड़े स्टोन को निकला. इस पथरी की लंबाई 13 सेमि ,चौड़ाई 9 सेमि और ऊंचाई 10 सेमि है.
 
45 वर्षीय शख्स 1979 में एक अकस्मात के दौरान उनके पेशाब की नली में डेमेज हुई थी, ट्रीटमेंट के बाद उनकी तबियत अच्छी थी लेकिन बाद में यूरिनरी ब्लेडर में पथरी डेवलप हो गई और फिर ये बढ़ती गई, अस्पताल में जब उनकी सोनोग्राफी और एक्सरे किया गया तो सभी चौंक गए.
 

Tags