Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • अमृतपाल के खाते में मिले 40 करोड़! किसने भेजे और किसके नाम पर आए?

अमृतपाल के खाते में मिले 40 करोड़! किसने भेजे और किसके नाम पर आए?

चंडीगढ़: अमृतपाल सिंह, एक खालिस्तानी समर्थक, ‘वारिस पंजाब दे’ समूह का प्रमुख। फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त से फरार है और पुलिस से लेकर एजेंसियां ​​उसकी तलाश कर रही हैं। अमृतपाल के खिलाफ सामान्य कार्रवाई चल रही है। फ़िलहाल उसके और उसके तमाम करीबी लोगों के चालू खातों की भी जांच की जा रही है। […]

अमृतपाल के खाते में मिले 40 करोड़! किसने भेजे और किसके नाम पर आए?
inkhbar News
  • Last Updated: March 22, 2023 19:11:21 IST

चंडीगढ़: अमृतपाल सिंह, एक खालिस्तानी समर्थक, ‘वारिस पंजाब दे’ समूह का प्रमुख। फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त से फरार है और पुलिस से लेकर एजेंसियां ​​उसकी तलाश कर रही हैं। अमृतपाल के खिलाफ सामान्य कार्रवाई चल रही है। फ़िलहाल उसके और उसके तमाम करीबी लोगों के चालू खातों की भी जांच की जा रही है। अब तक की जांच में इन खातों में 40 करोड़ रुपये जब्त किए जा चुके हैं।

 

आखिर कहां से आता है इतना पैसा? किसने दिया इन्हें इतना पैसा? एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों ने सबकुछ बताया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जासूसी एजेंसियों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ये 40 करोड़ रुपये पिछले सात सालों में पांच लोगों के बैंक खातों में पहुंचे। जिन लोगों के खाते में ये पहुंचे, वे सभी ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़े हुए हैं।

 

किसान आंदोलन का पैसा हड़प लिया?

 

क्या आपने किसान आंदोलन का पैसा हड़प लिया है? यह पैसा “वारिस पंजाब दे” से जुड़े लोगों को क्यों भेजा गया? इस बारे में सूत्रों का कहना है, ”कुछ मामलों में यह पैसा दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के आंदोलन से जुड़ा पाया गया है। ” यह पैसा आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले कुछ लोगों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने के लिए भेजा गया था। एक अन्य मामले में धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के नाम पर खातों में पैसे भेजे जाने का भी पता चला है।

 

ये किसके खाते हैं?

 

सूत्रों ने बताया कि अमृतपाल के करीबी सहयोगी दलजीत सिंह कलसी, गुरमीत सिंह बुक्कनवाला, सुखचैन सिंह धालीवाल उर्फ ​​खालसा, गुरप्रीत सिंह और अवतार सिंह औलख उन लोगों में शामिल हैं जिनके बैंक खातों में यह पैसा पाया गया। इनमें से सबसे अधिक राशि (35 करोड़ रुपये से ज़्यादा ) केवल दलजीत सिंह कलसी के खातों में पहुंची है, जिन्हें पिछले सप्ताह पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसियां ​​अमृतपाल के फाइनेंशियल लेन-देन की भी जांच कर रही हैं।

 

कितने देशों से पैसा आया?

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पैसा 12 अलग-अलग देशों से आया था। इसमें से अधिकांश नकद में जमा किया गया था। आईएमपीएस और यूपीआई के जरिए भी खातों में पैसे भेजे गए। जांच से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक एटीएम के जरिए 4-5 करोड़ रुपये निकाले गए। पंजाब पुलिस ने कथित तौर पर अमृतपाल के काफिले, मर्सिडीज, इसुजु और फोर्ड एंडेवर से तीन वाहनों को जब्त कर लिया। ये सभी गाड़ियां अमृतपाल सिंह को डोनेट की गई हैं। इन वाहनों के पंजीकृत मालिकों ने इन्हें कैसे हासिल किया, इसकी जांच की जा रही है।

 

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

Tags

Punjab News punjab news channel punjab news daily post punjab news haryana himachal punjab news haryana live punjab news haryana news punjab news hd punjab news himachal punjab news hindi punjab news hindi mein punjab news hindi today live punjab news holiday punjab news hoshiarpur punjab news india punjab news internet band punjab news live punjab news live today punjabi punjab news story punjab news today punjab news today live अमृतपाल सिंह किसान आंदोलन 40 करोड़ रुपए न्यूज़ अमृतपाल सिंह की अमित शाह की खबर अमृतपाल सिंह की खबर पंजाब डे न्यूज अमृतपाल सिंह के करीबी नेताओं को मिली 40 करोड़ की खबर अमृतपाल सिंह के बैंक अकाउंट्स 40 करोड़ रुपए न्यूज़ अमृतपाल सिंह को मिली 40 करोड़ रुपये की खबर अमृतपाल सिंह खालिस्तान की खबर अमृतपाल सिंह खालिस्तान ताजा खबर अमृतपाल सिंह खालिस्तान न्यूज अमृतपाल सिंह दलजीत सिंह कलसी की खबर अमृतपाल सिंह बैंक अकाउंट्स 40 करोड़ रुपए न्यूज़