Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • तीन बीवियों को तलाक दे चुके शख्स ने किया नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म, फिर दिया शादी का ऑफर

तीन बीवियों को तलाक दे चुके शख्स ने किया नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म, फिर दिया शादी का ऑफर

30 साल के दानिश ने तीन सालों में तीन शादियां की और सभी को तलाक दे दिया. इस बीच वो चौथी शादी करने जा रहा था जिसमें उसकी सभी वीडियां पहुंच गई और पुलिस की मदद से शादी रुकवाई और उसे गिरफ्तार करवाया.

Triple Talaq, Rape, MMS, Social Media, Marriage, Police, POSCO Act
inkhbar News
  • Last Updated: May 4, 2017 06:31:02 IST
लखनऊ: 30 साल के दानिश ने तीन सालों में तीन शादियां की और सभी को तलाक दे दिया. इस बीच वो चौथी शादी करने जा रहा था जिसमें उसकी सभी वीडियां पहुंच गई और पुलिस की मदद से शादी रुकवाई और उसे गिरफ्तार करवाया. 
 
पुलिस के मुताबिक दो दिन पहले तीन महिलाओं ने अपने पूर्व पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि वो उनसे शादी करने और तलाक देने के बाद अब चौथी शादी करने जा रहा है. उन्होंने दानिश पर रेप और फिर ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया. 
 
 
पीड़ित महिलाओं के मुताबिक दानिश ने उनके साथ रेप किया और फिर उनका अश्लील वीडियो बनाया. इसके बाद उसने परिवार वालों को धमकी देना शुरू किया कि अगर उससे उनकी बेटी की शादी नहीं कराई गई तो वो वीडियो इंटरनेट पर डाल देगा. इसी तरह तीन बार उसने तीन युवतियों की जिंदगी खराब की फिर उनसे शादी की और तलाक दे दिया.
 
इसी बीच तीसरी पत्नी के घर पर उसकी भतीजी रहने के लिए आई और दानिश की नीयत फिर खराब हो गई, उसने 15 साल की नाबालिग युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया और जब परिवार को पता चला तो उससे भी शादी करने की बात करने लगा. इस बीच दानिश की तीसरी पत्नी ने दोनों युवतियों के साथ मिलकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई और फिर पुलिस ने पॉस्को एक्ट में दानिश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. 
 

Tags