Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • यूपी की खराब कानून व्यवस्था पर रीता बहुगुणा का बयान, कहा- इसके पीछे पिछली सरकार की बड़ी साजिश है

यूपी की खराब कानून व्यवस्था पर रीता बहुगुणा का बयान, कहा- इसके पीछे पिछली सरकार की बड़ी साजिश है

यूपी की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने बड़ा बयान दिया है. आज मुंबई पहुंची जोशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यूपी में जो इन दिनों कानून व्यवस्था खराब हुई है उसके पीछे बड़ी साजिश है

UP, Rita Bahuguna Joshi, Tourism minister, Law and order, CM Yogi, Yogi Aditynath, SP, BSP, UP News, Hindi News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 28, 2017 17:34:41 IST
मुंबई: उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर राज्य की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने बड़ा बयान दिया है. आज मुंबई पहुंची जोशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यूपी में जो इन दिनों कानून व्यवस्था खराब हुई है उसके पीछे बड़ी साजिश है.
 
उन्होंने बिना किसी पार्टी का नाम लेते हुए कहा कि जो भी अभी हाल में सत्ता में थे वह अपनी हार नहीं पचा पा रहे हैं इसलिए वो अब कानून व्यवस्था को खराब करने में जुटे हुए हैं. जोशी ने अपनी सरकार का पक्ष लेते हुए कहा कि उनकी सरकार राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ाई से निपट रही है.
 
 
जल्द ही व्यवस्था में सुधार दिखने लगेगा. बता दें कि सहारनपुर में जातीय हिंसा और जेवर लूट व गैंगरेप के बाद से विरोधियों ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे. पूर्व सीएम अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमों ने राज्य में बढ़ रही घटनाओं पर कहा था कि योगी सरकार राज्य में शांति बनाए रखने में पूरी तरह से असफल साबित हुई है.
 
 
दूसरी ओर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. सीएम कई बार अपनी सभाओं में कानून का पालन न करने वालों से कड़ाई से निपटने के संकते भी दिए हैं. साथ में लोगों से भी अपील की थी कि कानून तोड़ने वालों के लिए अब यूपी में रहना मुश्किल हो जाएगा, अगर उनको यूपी में रहना है तो कानून का पालन करना ही पड़ेगा. 
 
 

Tags