Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • फिर सवालों के घेरे में बिहार बोर्ड, साइंस और मैथ के टीचर्स ने चैक की इंग्लिश की कॉपी

फिर सवालों के घेरे में बिहार बोर्ड, साइंस और मैथ के टीचर्स ने चैक की इंग्लिश की कॉपी

बिहार सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड की 12वीं के नतीजे घोषित होने के बाद बोर्ड एक बार फिर विवादों के घेरे में घिरता हुआ नजर आ रहा है. 12वीं में जहां 50 फीसदी से ज्यादा छात्र फेल हो गए हैं तो वहीं यह जानकर भी आपको आश्चर्य होगा कि इन छात्रों की कॉपी को उस विषय के टीचर्स ने नहीं बल्कि दूसरे विषय के टीचर्स ने की है.

BSEB 12th Result 2017, BSEB results 2017, bseb results, BSEB Class 12 Science results 2017, Scence, Maths, English, Bihar news
inkhbar News
  • Last Updated: June 1, 2017 08:48:19 IST
पटना : बिहार सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड की 12वीं के नतीजे घोषित होने के बाद बोर्ड एक बार फिर विवादों के घेरे में घिरता हुआ नजर आ रहा है. 12वीं में जहां 50 फीसदी से ज्यादा छात्र फेल हो गए हैं तो वहीं यह जानकर भी आपको आश्चर्य होगा कि इन छात्रों की कॉपी को उस विषय के टीचर्स ने नहीं बल्कि दूसरे विषय के टीचर्स ने की है.
 
जी हां, बिहार के हाजीपुर में छात्रों की कॉपी चेकिंग में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. इंडिया न्यूज़ ने पड़ताल की जिसमें ये बात सामने आई है कि विज्ञान और गणित के टीचर्स ने इंग्लिश की कॉपी चैक की है. 
 
 
वहीं एक और बड़ी गड़बड़ी भी सामने आई है वह है छात्र को नंबर देने के मामले में. रोशन कुमार ने आईआईटी जेईई में केमेस्ट्री में सबसे ज्यादा 23 नंबर लाए हैं लेकिन उन्हें बिहार बोर्ड ने केमेस्ट्री में चार नंबर ही दिए हैं. 
 
 
तीसरा मामला बिना पेपर दिए पास कर देने से जुड़ा हुआ है. विशाल कुमार ने बायो का पेपर ही नहीं दिया था लेकिन उन्हें पास कर दिया गया है वह भी अच्छे नंबरों से.
 
बता दें कि बिहार बोर्ड साइंस स्ट्रीम से परीक्षा देने वाले सिर्फ 30.11% छात्र ही पास हो पाए हैं. वहीं आर्ट्स में 37.13% और कॉमर्स में सबसे ज्यादा 73.76% छात्र पास हुए हैं.  
 

Tags